बहुराष्ट्रीय कंपनियों ने और खास तौर से सोशल साइट्स व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम टेलीग्राम सिग्नल ट्विटर व अन्य इन जैसी अनेकों साइटों ने पहले जनता को मुफ्त की सेवाएं दी पर मुफ्त की सेवाओं की आड़ में उसका डाटा बातचीत एकत्रित कर खुले में नीलाम किया जा रहा है। और यह कहना कि वह एंड टू एंड इंक्रिप्टेड है। सब बकवास है। सब का डाटा अनेकों तरह से जिसमें आदतें खर्च खरीद बिक्री जीवन स्तर मित्रों की संख्या, उनकी आदतें, मित्रों का स्तर आदि अनेकों तरह का सदुपयोग किया जा रहा है। कोई भी सेवा मुफ्त में नहीं दी जा रही।
दूसरी तरफ अभी जो षड्यंत्र किया गया। वह 99.99%लोगों को समझ में ही नहीं आया।पिछले 2 महीने से व्हाट्सएप व अन्य साइट आपके द्वारा भेजे वीडियो को धीरे-धीरे कंप्रेस करके छोटे से छोटा बना देती थी।उससे जनता उपभोक्ता या मोबाइल धारी का का न केवल डाटा कम खर्च होता था वरन आपके मोबाइल की स्पेस भी कम भरती थी । पिछले एक-दो महीने से अब वह वीडियो कंप्रेस होकर कम नहीं होता है। एचडी के नाम पर आपको जितने डाटा का वीडियो होता है वह उतना का उतना ही डाटा का वीडियो हर मोबाइल मेंअपनी यात्रा करके अपना स्पेस घेर के मोबाइल को जाम करने के साथ-साथ आपका डाटा भी उसी गति से खर्च करके वसूली करता है। आपके मोबाइल की जासूसी न केवल गूगल माइक्रोसॉफ्ट चीनआदि की अनु को कंपनियां करने के साथ-साथआपका आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी स्कूल कॉलेज व अन्य प्रकार कीसभी जानकारियां बैंक खाता भुगतान की क्षमता तरीके आदतें सबका अध्ययन केवल निजी क्षेत्र में बल्कि सरकारी क्षेत्र में भविष्य की हार जीत बातचीत मित्रों की संख्याआदि सबकाविश्लेषण करने के लिएशकों कंपनियां भारत में कम कर रही हैं और एआई भी अब भारी षड़यंत्रकारी कार्यों को अंजाम दे रहा है।
जहां तक देश के जाहिल प्रधानमंत्री मोदी का सवाल है। तो उसे बूढ़े लालची गिद्ध को जो भी बहुराष्ट्रीय कंपनी चीन अमेरिका पाकिस्तान जैसे शत्रु राष्ट्र भी सड़ा गला मांस रुपया कमिशन ड्रग्स यात्रायें सम्मान भी देगा। उसको वह पूरा देश देश की जनता व उसके प्राकृतिक व मानव निर्मित संसाधन बेंचने, गिरवी करने देश की सीमाओं में कॉलोनी काटने जासूसी षड्यंत्र करनेदेश की जनता संसाधनों सी को कमजोर करनेअपने सम्मान और कमीशन की कीमत परअमेरिका फ्रांस ऑस्ट्रेलिया इजराइल से कबाड़ा खरीदने आदि सारे षड्यंत्र करेगा।
जल के सत्ता में आने के बाद देश की जनता को हर तरीके सेलूटने निचोड़ने बर्बाद करने उसका डाटा विदेशी कंपनियों को सौंपने का हर षड्यंत्र किया गया।जिसके परिणाम स्वरूप देश के अंदर ही यहां की कंपनियां है करो नहीं लगभग 2 करोड़ से ज्यादा खातों में न केवल डकैतियां डाली ऋण बांटे और कई गुना लूटने के बाद में भी उन्हें परेशान करने के साथ दोस्तों में भी बदनाम किया इसके साथ ही खुले में क्रिप्टो करेंसी ऑनलाइन गेम जुआ सट्टा क्रिकेट का सट्टा करने करवाने वालों के लिए भी वह डाटा उपलब्ध करवाया गया। यह सब कुछ वैध करने के बारे में भी स्वयं मोदी उसकी तरफदारी करता है।
उसके साथ ही साथ ऑनलाइन जुये सट्टा क्रिप्टोकरंसी को वैधानिक बनाने का भी पिछले तीन-चार सालों से लगातार प्रयास करके जनता को लूटने के साथ जनता के साथ देश का भविष्य व अर्थव्यवस्था बर्बाद करने पर तुला हुआ है।
इसके लिए आधार कार्ड को पैन नंबर बैंक खाता ड्राइविंग लाइसेंस स्कूल की फीस राशन गैस, व्यवसाय आयकर जीएसटी व अन्य सभी करों, सरकारी कार्यों में अनिवार्य कर सबको मकर जाल में उलझने बर्बाद करने का षड़यंत्र किया जा रहा है। इसीलिए अब मोबाइल कंपनियां भी बड़ी -बड़ी फाइलें बनाकर उत्तरोत्तर डाटा जो वीडियो जेपीजी पीडीएफ फाइलों को संपीड़ित कर कम करने की अपेक्षा उनको यथावत रख ज्यादा वसूली करने, मोबाइल जामकर खराब करने नए मोबाइल खरीदने का षड्यंत्र भी कर रही है।
जनता इसको समझे।
लेखक निवेदक एवं प्रस्तुति
प्रवीण अजमेरा
समय माया समाचार पत्र
इंदौर
|