विद्युत मंडल के निजीकरण के बाद सबको मोटे कमीशन से लूटने से मतलब
अजमेरा उवॉच विद्युत मंडल के निजीकरण के बाद पश्चिम विद्युत वितरण कंपनी लि में उपयंत्री सहायक यंत्री संभागीय यंत्री, अधीक्षण यंत्री मुख्य अभियंता से लेकर भारतीय प्रताड़ना सेवा के प्रबंध संचालक, राज्य प्रताड़ना सेवा के मुख्य महाप्रबंधक तक घोर भ्रष्टाचार निकंमें हरामखोरों के गिरोह के सारे अधिकारी सब सूकरों की फौज को रखरखाव नए कनेक्शन नई लाइनें आदि में मोटे कमीशन से लूटने से मतलब है। जनता परेशान होती है तो होती रहे मैंने दोपहर में अंबेडकरनगर एमआईजी इंदौर की कहानी लिखी थी। अभी मात्र 1 घंटे में 3 बार विद्युत प्रभाव बंद हो चुका है। महीनों और सालों से जमे नंदा नगर ग्रिड पर बैठे निगम संभागीय यंत्री सुनील सिंह अगर उनकी औकात नहीं है तरीके से विद्युत व्यवस्था को बनाए रखने की तो आखिर इन के एमडी इनकी विदाई क्यों नहीं करते या इन से मोटा पैसा मिल रहा है। जो यहां जमे हुए हैं। आखिर इनका स्थानांतरण पेटलावद जीरापुर अलीराजपुर सुजालपुर क्यों नहीं किया जाता। अन्यथा उल्टे ही शिकायतकर्ता को डराने धमकाने का काम करते हैं साथ ही यह सब ही यथार्थ में भेड़िया झुंड पार्टी की विदाई के ताबूत में कील ठोकने पर लगे हुए हैं। प्रस्तुति लेखक एवं निवेदक प्रवीण अजमेरा समय माया समाचार पत्र इंदौर
Other Sections - Organisations
 
Home | About Us | Organisations | Districts In M.P. | Divisions In M.P. | Local Bodies In M.P. | Universities | Advertise with us | Disclaimer | Contact Us | Feedback | Admin
Copyright © 2011-12 samay maya all rights reserved.