करोना कोई महामारी नहीं। सर्दी खांसी बुखार आज से नहीं हजारों साल से हो रहे हैं। उसकी सरल और आसान औषधियां आपके घरों में मसालों और हल्दी अदरक लहसुन के रूप में है।
सारा एक लाइन का नाटक है। सब छोटे व्यापारियों, मंडियों, बाजारों को खत्म कर दो और लूटने के लिए बहुराष्ट्रीय कंपनियों वालमार्ट के शॉपिंग मॉल और अमेजॉन ऑनलाइन को खुला छोड़ दो।
हमारे अड़ोस पड़ोस में छोटे छोटे दुकानदार जिन्होंने आपको चोरी छुपे दूध, दही, शक्कर, तेल, नमक, चुपचाप ला ला कर दिया था। वह सब्जी का ठेलेवाला, जो चोरी छुपे रात में जान हथेली पर रख दो 3:00 बजे गांव से सब्जी लेकर आता था, रास्ते में पुलिस, नगर निगम, प्रशासन लूट लेते थे, मारते पीटते थे। सब्जीयां जब्त कर लेते थे। भरे लाकडाउन में, आपको कुछ भी याद नहीं होगा। मैं उनके बीच में जिया हूं। लड़ाई लड़ी है। उनके और आपके दो वक्त की रोटी के लिए ताकि आप उस भरी तालाबंदी में, भूख से व्यथित न हो जाएं। चाहें तो विडियो देखें, हर एक दिन का रिपोर्ट कार्ड लोड है। ताकि हमारी युवा पीढ़ी देख वह समझ सके। आपके लिए ऑनलाइन आधुनिकता व शान बघारने का शौक होगा। उस सब के पीछे का सच और उस खेल को पूरा करने के लिए बिकी हूई सरकार द्वारा करोड़ों लोगों की मौत का नरसंहार इसीलिए किया गया।
आप छोटे दुकानदारों से, ठेले वालों, फुटपाथ वाले दुकानदारों से माल खरीदते हैं। तो आप अपना ही नहीं उनका परिवार उनसे जुड़े हुए लोगों का परिवार भी चलाते हैं। इसको समझिए ऑनलाइन का पाखंड बंद कीजिए पूरा।
फिर हमारे यहां से पारंपरिक अच्छी मिठाइयां नमकीन कौन सी हो सकती हैं। यह चॉकलेट बिस्कुट बंद डब्बे सब में कीटनाशक व प्रिजर्वेटिव्स घातक रसायन मिलाए जाते हैं।
जो आपको बीमार हीं बनाते हैं।
निवेदक, प्रस्तुति, लेखक
प्रवीण अजमेरा
समय माया समाचार पत्र
इंदौर
|