|
अजमेरा उवाच
अंबानी जिओ फाइबर भी और दूसरी केबल लाइन भी जनता के धन से निर्मित देश और प्रदेश के करोड़ों विद्युत के खंभों से होकर आपके घरों में पहुंच रही है। परंतु किसी माई के लाल भेड़िया झुंड पार्टी के मुख्यमंत्री, ऊर्जा मंत्री के साथ बिजली कंपनियों के एमडी जो बीए बीएससी पास भारतीय प्रताणना सेवा के अधिकारी और सत्ताधीशों व पूंजिपत्तियों के रखैल हैं। औकात नहीं हो रही किसी की भी कि उनको बिना पूछे विद्युत मंडल के जो अब विद्युत कंपनियां हैं के अकेले इंदौर में लाखों खंभों का बिना पूछे बिना किराया दिए कैसे उपयोग कर रही हैं। बेशक मोटा धन मुख्यमंत्री ऊर्जा मंत्री और विद्युत मंडल की कंपनियों के धूर्त आईएएस ऑफिसर ने ऊपर ही मिल कर के करोड़ों का धन लिए बिना तो यह काम करने नहीं दिया होगा। उसके चक्कर में सैकड़ों कर्मचारी विद्युत कंपनियों के, जो केवल के जाल खंभों पर लटके रहते हैं। उलझ कर मर जाते हैं। उसकी किसी को चिंता नहीं। पर जनता से लूट और वसूली जिओ फाइबर के माध्यम से किस तरीके से की जा रही है वही पहले मुफ्त फिर न्यूनतम फिर मध्यम और अधिकतम तीसरे चौथे महीने में ही उपभोक्ताओं से की जा रही है पर सरकारी कंपनियों को क्या मिल रहा है? उससे वसूली में ही यदि रु50 प्रति खंबा रॉयल्टी और किराए के रूप में वसूल किया जाए। तो करोड़ों रुपए से विद्युत कंपनियां अपने आप फायदे में आ जाएंगे परंतु उन्हें तो घाटे में दिखाकर रु1 में नीलाम करना है अपने उद्योगपतियों को ताकि उनको धन भी खर्च ना करना पड़े और पका पकाया चलती लाइन वसूली के काम आने लगे और अनाप शनाप बिलैिग से गुंडे बदमाश घरों पर पहुंचकर वसूली के नाम पर औरतों की इज्जत उतारे मजबूरन पुरुषों को अपना तन मन धन बेचकर उनके बिलों का भुगतान करना आमजन की मजबूरी बन जाए और वह डकैत निजी कंपनियां अपनी लूट का खुला तांडव करती रहे।
यह बिल्कुल वैसे ही हो रहा है। कि जब अटल की सरकार आई अंबानी का तेल का व्यवसाय मोबाइल फोन का व्यवसाय बढ़ाने के लिए सरकारी कंपनियों को बर्बाद किया गया। आज तक अंबानी मित्तल टाटा बिरला की सेल कंपनियों के पास अपने खुद के ना तो एक्सचेंज हैं ना ही माइक्रो वेव टावर, ना केवल लाइंस, उसके लाखों-करोड़ों का किराया पिछले 20 सालों का चुका दिया जाए तो अभी बीएसएनएल पुनः लाभ में आ जाएगा। उल्टे ही उसे 4G नहीं दिया गया आर किराए की वसूली पर उसको माफीनामा दे दिया। मोदी ने बेशक उसके मंत्रियों ने मोटा हजारों करोड़ का धन हड़पा। इस प्रकार से देश की कंपनियों को जो सार्वजनिक धन से निर्मित हुई। चाहे वह रिजर्व बैंक हो सरकारी बैंक, बीमा कंपनियां तेल कंपनियां सेल, भेल, रेल की, हवाई अड्डों की लाखों करोड़ों की संपत्तियां हों। सबको नीलाम किया जा रहा है और अंधभक्त आंखों पर चश्मा चढ़ाए 70 साल मैं कांंग्रेस ने क्या किया? 70 साल में तुम्हारा अंध भक्तों, उन्होंने सब खड़ा किया और 6 साल में यह स्टेशन का जेब कतरा बाप बेटे स्टेशन पर चाय बेचने की आड़ में ठगी करने यात्रियों को लूटने रेलवे का चोरी कर कबाड़ा बेचने का काम करते थे। उस धूर्त बेटे नरभक्षी मोदी की वही आदत और नीच मानसिकता 70 साल की उम्र में भी बनी हुई है और देश की संपत्तियों को नोच नोच के नीलाम कर रहा है। उसकी बला से बीवी ना बच्चे अनपढ़ गवार गुंडे भीख मांग कर खाने वाला जैसा कि उसने अनेकों वीडियो में कहा अब वही देश की जनता के साथ करेगा ही।
बस रोगन और भोगन मिलता रहे क्या चाहिए सब लूट लो।
कहां गई वो पूंजी राक्षस सेवा संघ, स्वदेशी का, हिंदू राष्ट्र महंगाई का राग अलापने वाली चड्ढों की फौज जब तक विपक्ष में रहती है तब तक उसे राष्ट्रवाद हिंदू वाद महंगाई स्वदेशी सब दिखता है अब उसका राजनीतिक मुखोटा भेड़िया झुंड पार्टी सत्ता में हैं। तो सारी बर्बादियों पर भेड़ियों का झुंड चड्डी में छुपा हुआ है।
समझो हिंदू जनता, तुम्हें एकत्रित होकर अपने व अपनी आने वाली पीढ़ियों के हितों की लड़ाई स्वयं लड़ना है।
निवेदक प्रस्तुति व लेखक
प्रवीण अजमेरा समय माया समाचार पत्र इंदौर
|