देश के मजदूरों किसानों कर्मचारियों व्यापारियों लघु उद्योग पतियों सब एक हो जाओ और आवाज दो हम एक हैं देश हमारा है। मोदी देश तेरे बाप की या तेरे मित्रों अडानी अंबानी टाटा बिरला बहुराष्ट्रीय कंपनियों आईटीसी हिंदुस्तान लीवर या यूनीलीवर, वॉलमार्ट अमेजॉन बिल गेट गूगल या जुकरबर्ग के बाप की नहीं। देश को बहुराष्ट्रीय कंपनियों को लुटाने के लिए नहीं, जिसे तुम भुखमरी टुकड़ा टुकड़ा गैंग, भेड़ियों का झुंड पार्टी और राक्षस सेवा संघ देश को टुकड़े-टुकड़े बेंचते रहोगे।
बताओ रिजर्व बैंक का 41लाख करोड रुपए, जीवन बीमा निगम का रुपए सवा लाख करोड, तेल कंपनियों का रुपए 30लाख करोड कहां गया, बीएसएनएल ओएनजीसी, बीमा कंपनियां बैंक कंपनियां, देश के 12 हवाई अड्डे बेंचे लाल किला बेचा, देश के राष्ट्रीय राजमार्ग 95% बीओटी में तो उसके नाम का धन, किसान बिल पास करने में कितने लाख करोड़ का सौदा हुआ वह सब पैसा देश की संपत्ति थी बताओ कहां गया अन्यथा गद्दी छोड़ो। गुजराती मोदी अमित शाह तड़ीपार अडी़बाज, ब्लैकमेलर वसूली बाज जो लाखों करो हर दिन गृह विभाग में जुए के अड्डे, देश के चार कोनों से सट्टा की बलन चलाने, वेश्याओं के अड्डे दो नंबर के काम करने से पूरे देश से प्राप्त हो रहा है वह धन कहां जा रहा है।
लाखों करोड़ का हथियारों का अमेरिका फ्रांस रूस ब्रिटेन इजरायल कबाड़ा खरीदा, केवल मोटे कमीशन के लिए वह पैसा कहां गया? सेना केंद्रीय कर्मचारियों राज्य सरकार के कर्मचारियों जो लगभग दो करोड़ हैं। उनको वार्षिक वेतन वृद्धि नहीं महंगाई भत्ता नहीं पुराने लंबित भुगतान नहीं और उपस्थित प्रतिशत वेतन की कटौती तुम्हारे बाप की जागीर नहीं जो देश को लूट हो खाओ जनता सड़क पर आओ आवाज उठाओ और कुर्सी से धकेल कर सत्ता पर कब्जा जमाओ। वरना यह भुखे भेड़िये 95% जनता को कटोरा थमा देंगे जागो एक हो आवाज उठाओ।
निवेदक
प्रवीण अजमेरा
समय माया समाचार पत्र इंदौर
www.samaymaya.com
|