|
36 वीं बरसी पर मोती सिंह के बेटे वर्तमान के इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह के गले में माला पहनाओ स्वागत करो और बरसी मनाओ जब लाखों गैस पीड़ितों की लाशें टपक रही थी। तब वह घोर लालची मोती सिंह जो भोपाल का तात्कालीन भोपाल कलेक्टर था को भोपाल आए एंडरसन को अपनी जीप में बैठाकर 8 दिसंबर 1984 को हवाई अड्डे पर छोड़ने गया था। उसी मनीष सिंंग को 28 मार्च 2020 को इंदौर में शिवराज सिंह चौहान ने स्वास्थ्य विभाग से, मेडिकल कॉलेज, हॉस्पिटल से, व्यापारियों से उद्योगपतियों से, बड़े बाजारों से इस महामारी के पाखंड की आड़ में मोटी वसूली कर शिवराज को पहुंचा रहे हैं।
वही कांड 36 साल बाद उसका बेटा मनीष सिंह अपनी कलेक्टर होने की अकड़ में जनता की आंख के आंसू पौंछने की अपेक्षा बच्चों के स्कूल खुलवाने वकीलों शिक्षकों लाखों मजदूरों को रोजगार दिलवाने और उनको दो वक्त की रोटी की कि सम्मानजनक व्यवस्था करने की अपेक्षा अपने कलेक्ट्री का रुतबा पेलते हुए अपनी मोटी वसूली के लिए 8:00 बजे से इंदौर में लॉकडाउन लगाने का पाखंड कर हजारों इंदौरी खाद्य वस्तु विक्रेताओं छोटी दुकानदारों को भूख से मारने का इंदौर में दोहराते हुए लोगों को भूख से मार रहा है।
आपके माननीय मामू त तो वैसे भी हम भ्रस्टन के, भ्रष्ट हमार।
निवेदक एवं प्रस्तुति
प्रवीण अजमेरा
समय माया समाचार पत्र इंदौर
|