इंदौर के धार के प्रदूषण मंडल के क्षेत्रीय कार्यालय में पति सुनील श्रीवास्तव क्षेत्रीय अधिकारी हैं। उनकी पत्नी सरोज श्रीवास्तव लोक सूचना अधिकारी हैं। अब यदि आप वहां आवेदन लगाते हैं तो स्वभाविक है़, पत्नी सरोज श्रीवास्तव जवाब दें या नहीं दें उसकी अपील उनके पति के पास ही करनी पड़ेगी तो बेचारा पति उसको रद्द करेगा ही करेगा। बेशक यह कानूनी गलत है पहले तो किसी एक कार्यालय में पति-पत्नी बाप बेटे भाई बहन दो भाई दो बहने एक साथ पदस्थापना ही नहीं की जा सकती पर यहां के महान महा भ्रष्ट घोर अय्याश पूर्व में पदस्थ क्षेत्रीय अधिकारी अच्युतानंद मिश्रा वर्तमान में मंडल के सचिव हैं। उनकी मेहरबानी से यह कार्य संपन्न हुआ है। की शिकायत आप लोगों ने ना तो मुख्यमंत्री कार्यालय में की ना ही लोकायुक्त को की न ही दिल्ली के अधिकारियों को बताया। आखिर क्यों और कब तक?
निवेदक व प्रस्तुति
प्रवीण अजमेरा
समय माया समाचार पत्र इंदौर
|