|
भारत में पिछले 7 महीने से 95% ट्रेन बंद पड़ी हुई है यह भारत में त्योहारो का मौसम है 22 मार्च से पहले-पहल इस देश में लगभग 12000 रेलें चलती थी। लगभग 1000विशेष और त्योहारों के मौसम मैं सभी ट्रेनें भरी हुई जाती थी। किसी में आरक्षण नहीं मिलता था। मोदी चांडाल 2-2,4-4 ट्रेनों की भीख बांट रहा है, जनता को।और अभी 95% रेले बंद पड़ी हुई है। पूरे देश के अंदर बसें भी 70% तक बंद पड़ी है़। 30% बसें भर चल रही हैं जो मनमानी लूट कर रही हैं। दूसरी तरफ 95% यात्री रेलों के बंद होने से, जनता अपने गंतव्य तक यात्रा करने से वंचित हो रही है। यह देश का प्रधान मंत्री मोदी चांडाल देश के रेलवे के पूरे 12 लाख से ज्यादा कर्मचारियों 12000 ट्रेनों और 80000 किलोमीटर पटरी पर चलने वाले सारे यातायात को पूंजीपतियों को सौंपने अपनी जिद्द और बहुराष्ट्रीय कंपनियों की गुलामी करने के कारण बंद किए हुए हैं। फिर भी अंध भक्तों को मोदी के अलावा कुछ समझ में नहीं आ रहा। जिन रेलों में प्रतिदिन तीन करोड़ यात्री यात्रा करते थे।
वह पिछले 215 दिन से ज्यादा समय से ९५% पूर्णता बंद पड़ी हुई है। आखिर मोदी अपने बाप की जागीर है जो 140 करोड़ जनता को परेशान करने के साथ-साथ 12 लाख से ज्यादा कर्मचारियों को घर बैठा रखा है 80000 किलोमीटर रेलवे की पटरिया सूनी पड़ी हुई है। जिससे 15 करोड लोगों को आजीविका मिलती थी।
वह सब इस त्योहारों के मौसम में भी घरों पर बेरोजगार हो कर बैठे हैं। आखिर चांडाल मोदी कब तक जनता का खून पिएगा राक्षस बंद कर दे अपना तांडव।
निवेदक और लेखक
प्रवीण अजमेरा
समय माया समाचार पत्र इंदौर
Www.samaymaya.com
|