सभी पाठकों से और जनता से
करबध्द निवेदन है की अभी त्यौहार का समय है कृपया 4 महीने की लंबी तालाबंदी से देश की अधिकांश जनता बेरोजगारी और भूख से परेशान हैं। इसलिए आवश्यक है, सड़कों फुटपाथ पर बैठे विक्रेताओं, ठेलो, छोटे दुकानदारों, अपने गली मोहल्ले के दुकानदारों से ही अपनी खरीदारी करें। ताकि उनके घरों में भी उनके बच्चे त्योहार मना सके।
हम और आप कोई मदद नहीं कर सकते हो, तो अभी हम अपनी खरीदारी उन सभी विक्रेताओं से करें जो अत्यधिक आर्थिक परेशानी से गुजर रहे हैं। उन से कम भाव ताव करें।
परेशानियां तो हर किसी की जिंदगी में है परंतु खुशियां बांटने से बढ़ती है हम किसी को इस प्रकार से थोड़ी सी खुशी देकर हम अपने त्यौहार की खुशी को दोगुना कर सकते हैं।
मुझे विश्वास है कि आप मेरी बात को काफी गंभीरता से लेकर इस बात का विशेष ख्याल रखेंगे ताकि सबको खुशियां मिल सके थोड़ी-थोड़ी......
निवेदक व लेखक
प्रवीण अजमेरा
समय माया समाचार पत्र इंदोर
www.samaymaya.com
|