|
यदि मोदी के पूंजीपति मित्रों जिनके लिए यह तालाबंदी की गई है। किसानों को मंडियों को बंद करने के कारण जो पूंजीपति मित्रों द्वारा 70-80% सभी कृषि उत्पादन को खरीदने की तैयारी चल रही है। दिनरात अडानी के सायलो गोडाउन बनाने के लिये मिट्टी, पत्थर, ईट, सीमेंट, लोहे आदि के ट्रकों को करमुक्ती के साथ लाने ले जाने और उसके मजदूरों को काम करने की इस तालाबंदी से छूट के साथ सरकारी सुरक्षा व भोजन पानी की सुचारु व्यवस्था के निर्देशों के पत्र की कॉपी संलग्न है।
ताकि इनको बंद रखकर यह तीनों व्यापार के बड़े अड्डे जहां पर बड़े बड़े पूंजीपतियों के बड़े शॉपिंग मॉल हैं।
ताकि इंदौर उज्जैन के 50 लाख से ज्यादा छोटे-बड़े किसानों की कमर आर्थिक रूप से टूट जाए और वह अपना माल अंत में उन्हें औने पौने, बड़े-बड़े इन शॉपिंग मॉल के पूंजी राक्षसों को बैंच दें। ज्यादा घाटा लगने पर अपनी अपनी जमीनें भी इन पूंजी राक्षस पूंजी पतियों को लीज पट्टे पर सौंप दें। या बेच दें और सड़क पर आकर इनके खेतों में नौकरी करने लगी।
अगर इच्छानुसार लक्षित खरीदी पूरी नहीं हुई तो संभावित है। तालाबंदी बढ़ा दी जाए।
निवेदन है, कि बुद्धिजीवी और सत्ता व प्रशासन के परम स्नेही पत्रकार निकट के गागरौनी इस पर अनुसंधान करें।
|