|
आखिर अमेरिकी कंपनी अमेजॉन का राक्षस जैफ बेजॉस से मोदी और अमित शाह ने मिलने से क्यों मना कर दिया। बेशक छोटे व्यापारियों और जनहित के लिए मिलने से मना किया गया हो ऐसा तो नहीं। बेशक ऑनलाइन शॉपिंग ने हीं पूरी दुनिया के छोटे दुकानदारों व्यवसायियों का बाजार चौपट कर दिया है़। करोड़ो छोटे दुकानदार व्यवसाई उद्योगपति उनसे जुड़े हुए रोजगार करने वाले लोग पूरी दुनिया में बर्बाद हो चुके हैं। जो भारत में लगभग दो करोड़ से ज्यादा है और 5 करोड़ से ज्यादा लोग उनसे जुड़े हुए दुकानदार मंदी की मार और दूसरी तरफ ऑनलाइन शॉपिंग कारण बर्बाद हुए जा रहे हैं। आखिर जैफ बेजॉस 7100 करोड निवेश के बहाने प्रधानमंत्री गृहमंत्री उद्योग एवं व्यवसाय मंत्री के साथ यहां के टूकड़़खोर भ्रष्ट भारतीय प्रताड़ना सेवा के घोर धूर्त, महा मक्कार सचिवों, प्रधान सचिवों को खरीद कर आसानी से पूरे देश के 10 करोड़ से ज्यादा छोटे दुकानदारों व्यवसाय लघु एवं कुटीर उद्योगो से लेकर लाखों किसानों की लाखों हेक्टेयर जमीन पर यांत्रिकी खेती कर लगभग 20 करोड़ लोगो को बर्बाद करेगा। निवेश के बहाने बांटने के लिए लाया था। भारत में मोदी अमित शाह सभी को खरीदना था। पर क्यों नहीं मिले ये घोर भुखेरे सत्ताधीश लोग क्योंकि उनका आका जालसाज बैंकों का लाखों करोड़ ऋण लेकर हड़प जाने वाले पूंजी राक्षस अंबानी जिसने उनको चुनावी फंडिंग करके पूरे देश में दो बार जिता कर सत्ता सौंपी थी। उसका व्यवसाय उसके रिलायंस मार्ट चौपट कर देता। और आका के बिना प्रमाण अनापत्ति प्रमाण पत्र के तो देश में दोनों गुजराती महाधूर्त अपनी सहेलियों से भी नही मिलते करते। विदेश यात्रा, कानून बनाने व अन्य काम करने की बात तो बहुत दूर नोटबंदी जीएसटी का सबसे ज्यादा फायदा अंबानी को ही हुआ। दुनिया का नौवें नंबर का अमीर बना दिया मोदी ने उसे। पिछली तिमाही में मात्र 117000 करोड़ का फायदा हुआ है उसे।
मोदी पीयूष गोयल अमित शाह सत्ता के केंद्र यदि जैफ बेजॉस से मिलते और किसी शर्त को स्वीकार करते तो स्वाभाविक सी बात थी सबसे ज्यादा नुकसान देसी राक्षस जाजाज मुकेश अंबानी को ज्यादा घाटा उठाना पड़ता। उसका व्यवसाय ही बर्बाद करेगा। अमेजान। इसलिए उसे मिलने से ही रोक दिया गया मुकेश अंबानी के हितों का ख्याल रखकर यह सच तत्काल समझ में भी नहीं आएगा और सामने भी नहीं आएगा
पर मेरा निष्कर्ष का सच, सच ही रहेगा।
|