|
दिग्गी दानव का साया प्रदेश में मचा रहा तबाही। चारों तरफ भ्रष्टाचार का तांडव.
प्रदेश में बिजली, गैस डीजल पेट्रोल शराब सबसे ज्यादा महंगे.
मुख्यमंत्री से लेकर सारे मंत्री लगे हैं केवल भ्रष्टाचार से लूटपाट और डकैती में/
मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद प्रदेश की जनता को उम्मीद थी कि 15 साल के भेड़िया झुंड पार्टी के भ्रष्टाचार लूट और डकैती से जनता को कुछ राहत मिलेगी। परंतु इसके विपरीत 15 साल से भूखे बैठे कांग्रेसियों को सत्ता क्या मिली की वे भी भेड़ियों के झुंड की तरह उससे आगे बढ़कर लूटपाट के तांडव में लग गए।
सत्ता संभालते ही साथ देश भर में सबसे ज्यादा महंगा बिजली पेट्रोल डीजल गैस शराब, वे सारी वस्तुएं जो जीएसटी के दायरे में नहीं आती थी। कमलनाथ ने उन सब की कीमत करारोपण से बढ़ा दी। वही हाल नए वाहनों की खरीद पर पंजीयन शुल्क को भी 7 से बढ़ाकर 10 से 20% और पुरानी पर एक से 2% कर दिया गया।
आखिर इतना धन आ रहा है तो जा कहां रहा है क्योंकि सरकार चलाने के लिए कमलनाथ भी अपने पूर्व भर्ती वर्ती भूखेरा जन पार्टी की 3 सरकारों की तरह जनधन से मोटी वसूली करने के बाद भी अपनी खोखली झूठी प्रशंसा करवाने के लिए उन्होंने भी भारी धन प्रचार प्रसार माध्यमों पर प्रदेश में देश में और दुनिया भर में हजारों करोड़ प्रति माह की दर से किया
सभी विभागों के मंत्रियों ने उनके अंतर्गत आने वाले सभी विभागों में स्थानांतरण के मौसम में जमकर चारों तरफ खुलकर लूटपाट की उन्हें कोई मतलब नहीं था किसी भी विभाग के उल्टे सीधे और घोर भ्रष्ट अधिकारियों का स्थानांतरण व बिना पदोन्नति के एक अगले पद पर प्रभारी बनाकर सौंप देने से उन विभागों की और जिलों की स्थिति क्या हो जाएगी उनका 1 सूत्री कार्यक्रम था जो जितना ज्यादा देगा उसको उतनी मलाईदार पदस्थापना दी जाएगी।
दूसरी तरफ जो वादे कांग्रेसियों ने किसानों के को कर्ज माफ करने आदि के लिए किए थे वह भी अभी तक लटके हुए हैं।
|